OCTOBER 20 has come to acquire a special significance for us all. It was on this date two years ago that our northern neighbour, whom we had treated as a friend, launched an attack on our borders. During the weeks that followed this fateful day, the world witnessed a most heart-warming demonstration of the basic unity and solidarity of the Indian people.
20 अक्टूबर हिंदुस्तान के इतिहास का वो दिन है जिसे देश का कोई नागरिक नहीं भूल सकता. क्योंकि इस दिन देश के विश्वास को ऐसा खंजर घोपा गया था जो हमेशा-हमेशा के जिसने देश जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. जी हां...हम बात कर रहे हैं भारत-चीन युद्ध की. दोस्ती की पीठ पर दगाबाजी का खंजर घोंपने का या वाकया चीन ने 1962 में किया था. उस युद्ध में हार से ज्यादा अपमान का लहू निकला था. चीनी विश्वासघात ने देश को हिलाकर रख दिया था. 1962 में जो सबक मिला था उसे देश कभी नहीं भुलाए इसीलिए 20 अक्टूबर को हर साल राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है. ताकि राष्ट्रीय एकता और संप्रभुता को अछुन्न रखा जा सके.
#NationalSolidarityDay #IndiaChinaWar #OneindiaHindi